Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

इंडिगो की सफाई- दिल्‍ली-गुवाहाटी फ्लाइट में उल्‍टी करने वाले यात्री ने नहीं पी थी शराब, तबियत थी खराब

आजकल उड़ते विमान में यात्रियों के एक से एक कारनामे सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हालिया मामला गुवाहाटी-दिल्‍ली फ्लाइट (Guwahati-Delhi Flight) का है, जिसमें एक यात्री ने उड़ते विमान के कॉरिडोर में उल्‍टी कर दी. इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और लोग यात्री के नशे में होने के कयास लगाने लगे. हालांकि, इंडिगो (IndiGo) इस पूरे मामले पर बयान जारी कर सफाई दी है और उल्‍टी करने वाले यात्री का बचाव किया है. इंडिगो ने अपने बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे पूरी तरह गलत हैं. 26 मार्च को गुवाहाटी से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट संख्‍या 6E762 में तबियत खराब होने की वजह से यात्री ने कॉरिडोर में उल्‍टी कर दी थी. बाद में उसने दवाई भी ली और पूरी यात्रा के दौरान वह यात्री सोता रहा. एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे यात्री के शराब पीने के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है. क्‍या है तस्‍वीरों में गुवाहाटी-दिल्‍ली फ्लाइट में ही सफर कर रहे एक अन्‍य यात्री ने इस पूरी घटना की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं. इसमें दिख रहा है कि फ्लाइट की क्रू मेंबर हाथों में ग्‍लव्‍ज और चेहरे...